Sambal Card Download | संबल कार्ड डाउनलोड

Sambal Card Download – संबल कार्ड कैसे देखें, संबल कार्ड कैसे निकाले, Sambal Card Status Check, संबल कार्ड डाउनलोड कैसे करें सभी जानकारी Step by Step निचे विस्तार से बताई गई हैं. जिससे आप बहुत आसानी से Sambal Card Status देख सकते हैं और कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Sambal Yojana के तहत होने वाली कार्य संबल कार्ड बनाने , संबल कार्ड स्टेटस चेक और संबल कार्ड डाउनलोड करने के लिए हाल ही बेनेफिशरिस के लिए नया पोर्टल शुरू किया गया हैं Sambal Card Download करके विभिन्न सरकारी योजनाओं का मुफ्त लाभ प्राप्त कर पाएंगे।

संबल कार्ड क्या हैं?

संबल कार्ड मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई सरकारी योजना मुख्यमंत्री जन कल्याण (2.0) संबल योजना के तहत बनाई जाती है. संबल कार्ड के तहत प्रदेश के असंगठित श्रमिको, आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है इस योजना के तहत लाभार्थियों को राशन, चिकित्सा सुविधाओं, शिक्षा एवं सहायता राशी आदि जैसी विभिन्न सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलता है।

संबल कार्ड धारकों को सरकार द्वारा समय-समय पर घोषित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं का भी लाभ मिलता है | यह योजना आर्थिक सहायता एवं सरकारी योजना के साथ-साथ गरीब परिवारों को एक समान जनक जीवन जीने में मदद करती है।

अधिकृत वेबसाइट/पोर्टलhttps://sambal.mp.gov.in/
https://sambal.mponline.gov.in/
के लिएसंबल योजना , संबल कार्ड
द्वारा लॉन्च हुआश्रम विभाग, मध्यप्रदेश सरकार
लाभार्थीप्रदेश के नगरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन

Sambal Card Download करें

संबल कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई Step by Step जानकारियों को पालन करें।

  • संबल कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अधिकृत वेबसाइट https://sambal.mp.gov.in/ पर जाना हैं।
  • वेबसाइट पर जानें के बाद होम पेज खुलेगा यहाँ कई विकल्प दिखाई देंगे। यहाँ आपको “Sambal Card Download” करने के लिए मेनू में ‘हितग्राही विवरण‘ विकल्प पर क्लिक करना हैं।
  • हितग्राही विवरण विकल्प पर क्लिक करने के बाद ‘नौ अंको का संबल/समग्र सदस्य आईडी‘ माँगा जायेगा इसे दर्ज करना हैं उसके बाद विवरण देखें विकल्प पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपके संबल कार्ड की जानकारी सभी जानकारी सामने स्क्रीन पर दिख जाएगी। ‘Status’ के निचे आपका “संबल कार्ड बन चूका हैं” या नही स्टेटस में दिख जायेगा।
  • Sambal Card Status के आगे “Sambal Card Print करें” का विकल्प मिलेगा उसपे क्लिक करके Sambal Card Download कर लेना हैं।
Sambal Card Download
Sambal Card Download Photo
Sambal Card Download
Sambal Card Download
  • इतना स्टेप फॉलो करने के बाद आपका संबल कार्ड डाउनलोड हो जायेगा। अब आप इस कार्ड को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सुरक्षित रख सकते हैं। या फिर संबल कार्ड प्रिंट करके लेमिनेशन करके अपने पास डॉक्यूमेंट के रूप में संभाल कर रख सकते हैं।

संबल कार्ड डाउनलोड करने में समस्या हैं क्या करें?

यदि संबल कार्ड को डाउनलोड करने में कोई समस्या हो रही हैं, तो सबसे पहले आप किसी दुसरे ब्राउज़र में ऑफिसियल साईट को ओपन करके फिर से ऊपर दिए गये स्टेप्स को फॉलो करें और देखें की आपका संबल कार्ड डाउनलोड हो रहा हैं? यदि समस्या अभी भी आ रही हैं, तो आप निचे दिए गये इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  1. Sambal Helpline Number: सबसे पहले संबल हेल्पलाइन नंबर जो ऑफिसियल वेबसाइट पर दिया उपलब्ध हैं उसपे कॉल करें और अपने समस्या के बारें में बताएं। यह जानकारी आपको वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं।
  2. निकटतम लोक सेवा केंद्र (MP Online Kiosk): अगर आप अपना संबल कार्ड डाउनलोड नही कर पा रहे हैं, तो अपने नजदीकी MP Online Kiosk केंद्र पर जाकर इससे सम्बंधित मदद प्राप्त कर सकते हैं।

Visit the Official Portal
sambal.mp.gov.in
sambal.mponline.gov.in

Important Links

Sambal Card DownloadSambal Card Status
Sambal PortalSambal Card Registration

F&Q

Q. संबल कार्ड क्या हैं?

मध्य प्रदेश सरकार की द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिको और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के जनता को सरकारी सहायता प्रदान की सुविधा देने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री जन कल्याण सम्बल योजना 2.0 शुरू की है। यह योजना के तहत लाभार्थियों को राशन, चिकित्सा सुविधाओं, शिक्षा, सहायता राशी आदि जैसी विभिन्न सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया जाता हैं।

Q. संबल कार्ड के फायदे

संबल कार्ड योजनांतर्गत अंत्‍येष्टि सहायता (रू. 5 हजार), सामान्‍य मृत्‍यु सहायता (रू. 2 लाख), दुर्घटना मृत्‍यु सहायता(रू. 4 लाख), आंशिक दिव्‍यांगता सहायता (रू. 1 लाख) एवं स्‍थायी दिव्‍यांगता सहायता योजना (रू. 2 लाख) की सहायता राशि, राशन, चिकित्सा सुविधा, शिक्षा एवं सहायता राशी जैसे कई लाभ मिलते हैं।

Q. संबल कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

संबल कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले संबल 2.0 पोर्टल पर जाना हैं। पोर्टल पर संबल/समग्र सदस्य आईडी डालना हैं और उसके बाद संबल कार्ड डाउनलोड करना हैं। Sambal Card Download करने की प्रक्रिया Step by Step ऊपर बताई गई हैं।