Sambal Card Registration

संबल कार्ड मध्यप्रदेश के श्रमिको और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग केमजदूरों के लिए बहुत ही कल्याणकारी योजना हैं, यह “मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2.0” के नाम से भी प्रचलित हैं। संबल कार्ड योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने वालें लोगों को सरकार के तरफ से विभिन्न प्रकार के सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाता हैं।

Sambal Card Yojana में ऑनलाइन संबल पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन बहुत ही आसानी किया जा सकते हैं। इस पोस्ट में संबल कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के बारें में आसान भाषा में विस्तार से Step by Step Registration प्रक्रिया बताई गई हैं।

विषयSambal Card Registration
योजना नामजनकल्याण संबल योजना
लाभार्थीप्रदेश की जनता
ऑफिसियल पोर्टलhttps://sambal.mp.gov.in/
https://sambal.mponline.gov.in/

Sambal Card Registration

मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल 2.0 योजना के तहत संबल कार्ड रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान हैं। आगे स्टेप बाय स्टेप तरीका बताई गई हैं”

  • संबल कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://sambal.mp.gov.in/ पर जाएँ।
  • पोर्टल के होम पेज पर ” Application for Registration / पंजीयन हेतु आवेदन करें ” विकल्प पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा यहाँ आवेदक अपना “समग्र आईडी” और “परिवार आईडी” डिटेल्स दर्ज करें उसके बाद “समग्र खोजे” बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदक का विवरण समग्र आईडी और परिवार आईडी से फेच हो जायेगा। आवेदक को अपना डिटेल्स ध्यानपूर्वक चेक कर लेना हैं, यदि कोई जानकारी सही नही हैं तो उसे सुधार कर लेना हैं।
  • फॉर्म खुलेगा आवेदक का प्रकार, शिक्षा, व्यवसाय आदि का चयन कर लेना हैं, यदि आपके नंबर से व्हाट्सएप चलता हैं और उसपे संबल कार्ड से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Yes के विकल्प पर टिक कर देना हैं।
  • आयकर दाता हैं?, पति/पत्नी कोई सरकारी सेवा में कार्यरत हैं या नही, पति/पत्नी के पास एक हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि हैं या नही इन तीनो में “No” विकल्प सेलेक्ट कर लेना हैं।
  • इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों का नाम संबल कार्ड लिस्ट में दिख जायेगा।
  • निचे तीन बॉक्स दिखाई देगा सभी में “टिक” करें इसके बाद आवेदन को सबमिट करने के लिए “आवेदन संरक्षितकरें” विकल्प पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद आपका आवेदन “सबमिट” हो जायेगा सामने स्क्रीन पर “Success” का मैसेज दिखाई देगा।
  • Success मैसेज के निचे “आवेदन क्रमांक” मिल जायेगा इसे कही पर नोट करके रख लेना हैं।
  • आवेदन क्रमांक नंबर के मदद से ही आप अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर पाएंगे।

Important Links

Sambal Card DownloadSambal Card Status
Sambal PortalSambal Card Registration

1 thought on “Sambal Card Registration”

Leave a Comment